Sunday, March 26, 2023

BUNDELKHAND: अपनी माँगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला,काफी मान-मनोव्वल के बाद उतरी नीचे

मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद के सदर का है जहाँ एक महिला अपनी कुछ मांगों के चलते कचहरी परिसर में मौजूद पानी की टंकी में चढ़कर डीएम-एसपी को बुलाने की माँग करने लगी। इस घटना के बाद पुलिस बल बुलाया गया और पुलिस बल काफी के काफी मान-मनोव्वल के बाद महिला को टंकी के ऊपर से उतारा जा सका। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि एक महिला पानी के टंकी के ऊपर चढ़ गयी और चिल्लाने लगी,उसे काफी समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया गया है। वहीं महिला के नीचे उतरने के बाद उसकी पहचान कमासिन निवासी नीलम यादव के रूप में हुई है,जोकि थाने के सामने ही सब्जी की दुकान चलाती है जिसे पुलिस वाले बार-बार हटा सकते है। दूसरी तरफ अपना घर होने के वह श्मशान के पास झोपड़ी बनाकर रहती है वहीं आकर पुलिस उसे तंग करती है। सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुँच महिला की समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिये है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles