भोजपुरी गानों में फैली अश्लीलता के खिलाफ विरोध बढ़ता ही जा रहा है,विभिन्न संगठनों के साथ साथ अब आम नागरिकों ने भी इसके विरुद्ध आवाज उठाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है भोजपुरी गायक और एक्टर खेसारीलाल यादव के खिलाफ जहाँ कुछ पहले आये उनके गाने “चाची के बाची” पर लोगों ने आपत्ति जताई है।
जानकारी के मुताबिक खेसारीलाल यादव पर महिलाओं के ख़िलाफ़ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है जहाँ मुंबई में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 292,294 और 354 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मुंबई में सनातन सेवा फाउंडेशन के प्रमुख श्री सुजीत सिंह ने ये मामला दर्ज करवाया है उन्होंने कहा कि खेसारी अपने गानों में अश्लीलता परोसते है जहाँ उन्होंने हाल में ही आये गाने चाची के बाची का उदाहरण दिया है,साथ ही उन्होंने सख्त से सख्त से कार्यवाही की माँग भी की है।