केंद्र सरकार ने किसानों के लिये एक और तोहफा दिया है,आज बाजार सत्र 2021-22 के लिये खरीफ़ की फसलों पर एमएसपी(न्यूनतम) समर्थन मूल्य बढ़ाने की अनुमति दे दी है, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी आज साझा की उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों पर 50 फीसद एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया गया है,वहीं पिछले साल की अपेक्षा सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिल में की गयी है,जिसमें 452 रुपये की बढ़ोतरी की गयी,वहीं इसके बाद तुअर दाल,उड़द की डाल में 300 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गयी है।
वहीं अब धान का मूल्य 1940 रुपये हो गया जोकि पिछले साल की अपेक्षा 72 रुपये बढ़ा है। साथ ही आज कुछ और फैसले भी लिये गये जिनमें से रेलवे की संचार व सिग्नल प्रणाली को दुरुस्त करने के लिये पाँच मेगाहर्टज के 4G स्पेक्ट्रम को भी मंजूरी दी गयी।।