Tuesday, September 26, 2023

Chandigarh: नगर निगम चुनाव में आप का डंका, आगे के चुनावों में पड़ सकता है असर

चंडीगढ नगर निगम चुनाव में आज आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये अपना डंका पीट दिया है। जहाँ आप ने 35 सीटों में से 14 सीटें जीत ली हैं, इसके साथ ही BJP को 12 सीटें, कांग्रेस को 8 सीटें और शिरोमणि अकाली दल को एक सीट मिली है।

जानकारी के अनुसार आगे पंजाब के विधानसभा चुनावों में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है, जिससे मुख्य विपक्षी दलों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वहीं आज वोटिंग खुलने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने लगातार दबदबा बनाये रखा, जहाँ सबसे पहला चुनाव परिणाम वार्ड 13 का आया, इसमें आम आदमी पार्टी के चंद्रमुखी शर्मा को कांग्रेस के सचिन गालव ने मात दी। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों के होश उड़ाते हुये एक-एक करके अपनी सभी सीटों पर कब्जा जमाना शुरू किया, वहीं कई जगहों पर आम आदमी पार्टी थोड़े से अंतर से चुकी है।

वहीं इस चुनाव में वर्तमान मेयर रविकांत शर्मा भी अपनी सीट नहीं बचा सकें उन्हें आप प्रत्याशी बादल ने मात दी, इसी के साथ दो और पूर्व मेयर भी अपनी-अपनी सीटें हार गये।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles