Thursday, September 28, 2023

छत्तीसगढ़ 12th बोर्ड एग्जाम: स्कूल से घर के लिये मिल रहे एग्जाम पेपर,सॉल्व करके 5 दिनों के भीतर करने होंगे जमा CGSBE 12th Board Exam 2021

छत्तीसगढ़ में आज से 12 वीं की परीक्षाओं की शुरूआत हो गयी,स्कूलों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों से क्‍वेश्‍चन पेपर और आंसर सीट छात्रों को दिये जा रहे है। इन आंसर सीट और पेपर को छात्र 5 जून तक ही स्कूलों से कलेक्ट कर सकते है साथ ही छात्रों को मिलने वाली आंसर सीट 6 जून से जमा होनी शुरू हो जायेगी जोकि 10 जून तक छात्रों को हरहाल में जमा करनी होंगी।

वहीं छात्रों को जिस तारीख को आंसर सीट और क्‍वेश्‍चन पेपर लेने होंगे ठीक 5 दिन के अंतराल के बाद उन्हें जमा करना होगा। जानकारी के मुताबिक स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्‍वेश्‍चन पेपर छात्रों को उपलब्ध कराये जायेंगे,सभी सब्जेक्ट्स के क्‍वेश्‍चन पेपर छात्रों को एक साथ दिये जा रहे है|

सामने आया मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो, COVID मरीज का शव फेंक रहे रहे थे नदी में : Uttar Pradesh

छात्र स्वयं आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे साथ ही आंसर सीट जमा करते समय अपनी उपस्थिति भी लगाकर जायेंगे। वहीं कोरोना संक्रमित छात्रों को यह छूट दी गयी है कि उनके अभिभावक ही आकर आंसर सीट और क्वेश्चन पेपर ले जा सकते है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles