छत्तीसगढ़ में आज से 12 वीं की परीक्षाओं की शुरूआत हो गयी,स्कूलों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों से क्वेश्चन पेपर और आंसर सीट छात्रों को दिये जा रहे है। इन आंसर सीट और पेपर को छात्र 5 जून तक ही स्कूलों से कलेक्ट कर सकते है साथ ही छात्रों को मिलने वाली आंसर सीट 6 जून से जमा होनी शुरू हो जायेगी जोकि 10 जून तक छात्रों को हरहाल में जमा करनी होंगी।
वहीं छात्रों को जिस तारीख को आंसर सीट और क्वेश्चन पेपर लेने होंगे ठीक 5 दिन के अंतराल के बाद उन्हें जमा करना होगा। जानकारी के मुताबिक स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्वेश्चन पेपर छात्रों को उपलब्ध कराये जायेंगे,सभी सब्जेक्ट्स के क्वेश्चन पेपर छात्रों को एक साथ दिये जा रहे है|
छात्र स्वयं आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे साथ ही आंसर सीट जमा करते समय अपनी उपस्थिति भी लगाकर जायेंगे। वहीं कोरोना संक्रमित छात्रों को यह छूट दी गयी है कि उनके अभिभावक ही आकर आंसर सीट और क्वेश्चन पेपर ले जा सकते है।