Friday, September 29, 2023

Chhattisgarh: गायत्री परिवार द्वारा कृषकों के लिए प्राकृतिक खेती कार्यशाला आयोजित

30 जून को बुधवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ चिन्मय पण्ड्या जी प्रतिकुलपति देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की अध्यक्षता में कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के कृषकों के लिए प्राकृतिक खेती पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक दिलीप पाणिग्रही ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से डॉ ओ पी शर्मा जी केंद्रीय जोनल प्रभारी शांतिकुंज,डॉ. डी.पी. सिंह जी,जैविक खेती प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ,योगेंद्र गिरी जी जल की खेती विशेषज्ञ व डॉ आर.के. गुप्ता जी प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ,सुखदेव निर्मलकर,जोन समन्वयक छत्तीसगढ़ प्रान्त,शांतिकुंज व छत्तीसगढ़ प्रान्त के कृषकगण शामिल होंगे। अन्ना कृष्ण जी अभी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो वह निम्न लिंक या आईडी पासवर्ड के माध्यम से इस कार्यशाला में जुड़ सकते हैं साथ ही इस कार्यशाला का प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी होगा। रायपुर जिला समन्वयक लच्छूराम निषाद ने बताया कि उक्त कार्यशाला के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में अधिक से अधिक किसानों से संपर्क कर उन्हें प्राकृतिक खेती करने के लाभ एवं इससे होने वाले फायदों को बताया गया है साथ ही इस प्रकार के केले की खेती से छत्तीसगढ़ में रासायनिक खेती के अलावा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल सकेगा।

https://us02web.zoom.us/j/89665870056?pwd=dU45TjBOWGFmNlpqdjRIUDM4NFdmZz09

Meeting ID: 896 6587 0056
Passcode: gayatri

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles