Tuesday, June 6, 2023

Chhattisgarh पूर्ण नशामुक्त राज्य घोषित हो

अखिल विश्व गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू करने एवं नशामुक्त राज्य घोषित करने के लिए प्रदेश के सभी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है, ताकि आगामी विधानसभा सत्र में इसे अमल किया जा सके। 15 दिन पूर्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में 25 समाज सेवी संगठनों के नेतृत्व कर्ताओं की गोष्ठी आशीर्वाद भवन रायपुर मे रखी गई थी जिसमे सभी ने वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार शराब बंदी को प्रदेश में लागू करने हेतु अपने विचार रखे तथा इसे अमल करने के लिए आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु आगामी दिनों पुनः बैठक आयोजित की गई है।


गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ के जोन समन्वयक दिलीप पाणिग्रही ने बताया कि इसी कड़ी माननीय विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत,नेता प्रतिपक्ष विधानसभा धरम लाल कौशिक, विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, विधायक पामगढ़ इंदु बंजारे, महापौर रायपुर नगर पालिक निगम एजाज ढेबर एवं प्रदेश के अधिकांश विधायकों को विगत दिनों गायत्री परिवार के ब्लॉक समन्वयक एवं परिजनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

इसमें सुखदेव देवांगन,लच्छू राम निषाद रायपुर,छत्तराम श्रीवास,कृष्णा देवांगन,मालिकराम जोरय,सीताराम पटेल,गोपी कश्यप एवं अन्य परिजन उपस्थित रहे। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि जुलाई माह में होने वाले विधान सभा सत्र में यह प्रतिपादित हो सके।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles