UP के मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ ने आज बकरीद पर्व को लेकर नये दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस बकरीद में गोवंश, ऊँट, या फिर अन्य किसी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न होने दी जाये साथ ही सार्वजनिक स्थान पर ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आयेगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये किसी भी आयोजन में 50 से अधिक लोंगो के एक साथ सम्मिलित होने पर मनाही रखी जाये।
वहीं कुर्बानी के लिये चिन्हित स्थलों और अपने निजी परिसरों का उपयोग ही किया जाये, वहीं कुर्बानी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करके इसके बारें में विस्तृत आदेश जारी करने को कहा है। दूसरी तरफ ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोंगो से अपील करते हुये कहा है कि वह प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दें, इसके साथ ही कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया में भी न शेयर करें।
इसके साथ ही उन्होंने लोंगो से घर से नमाज अदा करने की अपील भी की है। वहीं सरकार कोरोना की Third Wave के चलते कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है ऐसे में यह कदम ऐतिहात के तौर पर उठाये जा रहे है।