तमिल की एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज ने ऑनलाइन मँगवाए खाने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर Swiggy के खिलाफ शिकायती लहजा झलकया,बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने इसके बाबत अपने खाने की फ़ोटो शेयर की और फ़ूड डिलीवरी एप और रेस्त्रां दोनों की क्लास लगाई। इसके बाद भी निवेथा का गुस्सा शांत नहीं उन्होंने एक के बाद एक कई पोस्ट इसके बाबत Share की,उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लिखा है कि मुझे इस बात का कोई आइडिया नहीं है कि Swiggy ने उसमें मौजूद रेस्त्रां का क्या स्टैंडर्ड बनाया हुआ है,मुझे खाने में एक बार नहीं बल्कि दो बार कॉकरोच मिल चुके है,इस रेस्त्रां पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये इसके साथ इनपर Fine भी लगाना चाहिये,उन्होंने शिकायती लहज़े में कहा कि Moon Light रेस्त्रां को तुरंत ही Swiggy अपने एप से हटाये।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग उनकी पोस्ट पर इसके बाबत जानकारी देकर बतला रहे हैं कि उनके साथ भी ऐसा इसी रेस्त्रां से खाना मंगाने में हो चुका है। वहीं इस मामले में Swiggy ने Actress को भरोसा दिलाया है कि वह इस रेस्त्रां को लेकर कुछ न कुछ कदम जल्द से जल्द उठायेंगे। Swiggy ने लिखा है “निवेथा हम आपके शुक्रगुजार है कि आपने हम पर विश्वास जताया,आपके सब्र का हम ख्याल रखेंगे। हमारी टीम के मारवेल इस पर कदम जरूर उठायेंगे,निश्चिन्त रहिये ये मुद्दा रेस्त्रां तक पहुँच चुका है।”