Sunday, March 26, 2023

देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण काबू में,ब्लैक फंगस के बढ़े मरीज BLACK FUNGES DELHI

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी हो गयी है वहीं दिनों तेजी से मरीज Recover हो रहे है। दूसरी तरफ़ ब्लैक फंगस ने धीरे धीरे पैर पसारने शुरू कर दिये,सरकार इस बीमारी को भी महामारी घोषित कर चुकी है,दिल्ली में अब तक एक हजार से अधिक लोग ब्लैक फंगस से प्रभावित हो चुके है। वहीं ब्लैक फंगस के आये मामलों में 89 लोंगो की मृत्यु हो चुकी है वहीं 92 लोग स्वस्थ हो चुके है।


दवा का टोटा,सरकारी अस्पतालों में बढ़ी भीड़


तीन सप्ताह पहले सर गंगाराम अस्पताल में ब्लैक फंगस से प्रभावित लोग भर्ती होने शुरू हुये उसके बाद एम्स,मैक्स और आकाश सहित कई अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ती गयी,और महज 25 दिनों के भीतर ही 1044 लोग फंगस की बीमारी से पीड़ित हो गये। वहीं फंगस की रोगियों की बढ़ती तादाद से इसके इस्तेमाल में आने वाली दवा का भी टोटा हो गया,दिल्ली सरकार ने केंद्र से ब्लैक फंगस की दवा भेजने की अपील की है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles