Tuesday, June 6, 2023

Tauktae तूफान का कहर ,गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों को भेजा गया सुरक्षित स्थान |

गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (CycloneTauktae) ने विकराल रूप ले लिया है, जिसके चलते गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तमाम अस्पतालों से कोरोना के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है|

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को एक चेतावनी जारी की है, IMD के अनुसार, तौकते तूफान के 17 मई की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है, यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच से गुजरात के तट को पार करेगा, गुजरात और दमन एवं दीव के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है|

तौकते के कारण कर्नाटक में तमाम घर और नावें के साथ 271 बिजली के खंभे गिर ग,. साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, केरल में भारी बारिश से अलपुझा समेत कई जिलों में घरों में पानी घुस गया|

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles