देश में कोरोना संक्रमण भले ही कम हुआ हो लेकिन खतरे को अभी टला मानकर लड़ाई रोकी नहीं गयी है,इस मुहिम में रेलवे भी लगा हुआ है। रेलवे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सेंसिटिव कोच तैयार करने जा रहा है। इस कोच की खास बात यह है कि इस कोच में कोरोना वायरस घुसते ही नेस्तनाबूद हो जायेगा। भोपाल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया है कि इस खास कोच को सबसे पहले शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में लगाया जायेगा। उन्होंने आगे बताते हुये बतलाया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिये रेलवे मुस्तैदी के साथ तैयारी में है,इसी वजह से एलएचबी कोच बनाने का फैसला किया गया है,इस खास कोच में प्लाज्मा एयर थेरेपी का इस्तेमाल किया जायेगा जिससे कोरोना वायरस कोच में घुसते ही चंद सेकंड में खत्म हो जायेगा।
इस कोच के गेट में हैंडल में कॉपर कोटिंग का प्रयोग किया जायेगा,टाइटेनियम डाई ऑक्साइड की पर्त का प्रयोग इस कोच के अंदर किया जायेगा। टॉयलेट के नल,डिस्पेंसर आदि को टच लैस बनाया जायेगा,ये खास कोच एसी के साथ नॉन एसी में भी होंगे,वहीं लोंगो का स्पर्श कम से कम हो इसका भी ध्यान रखा जायेगा।
DRDO द्व्रारा विकसित कोरोना की दवा 2DG का वितरण कल से |