इन दिनों देश में Covid की तीसरी लहर लगातार जारी है, जहाँ रोजाना 2 लाख से अधिक मामले सामने आ रहें हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 959 लोगों की हुई मृत्यु ने फिर से चिंता बढ़ा दी है, वहीं इस दौरान 2.09 लाख नये Covid संक्रमित भी सामने आये हैं। जानकारी के मुताबिक इसी दौरान 2,62,628 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं, वहीं रविवार के दिन भी Covid के कारण 891 लोगों की मृत्यु हुई थी।
इसके साथ ही महान गायिका लता मंगेशकर भी स्वस्थ होकर घर लौट आयी हैं, उन्होंने Covid को मात दे दी है। बता दें कि एक महीने पहले उन्हें Covid संक्रमित होने के चलते मुम्बई के कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें Covid के साथ-साथ निमोनिया की भी शिकायत थी। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके बाबत अहम जानकारी देते हुये बतलाया कि इस सप्ताह के आकंड़ों को देखा जाये तो Covid को लेकर कुछ राहत देखने को मिली है, क्योंकि इस दौरान Covid मरीजों की संख्या में 19 फीसद की कमी देखी गयी है, लेकिन मृतकों की संख्या में 41 फीसद इजाफा हुआ है।
आगे जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि 24-30 जनवरी के बीच कुल 17.5 लाख लोग संक्रमित हुये और 3770 लोगों की मृत्यु भी हुई है। वहीं पिछले सप्ताह इसमें कमी देखी गयी और 17-23 जनवरी के बीच 21.7 लाख नये मामले सामने आये हैं।