Sunday, March 26, 2023

Covid Situation: शादी में पहुँचे एक हजार लोग,साढ़े 9 लाख का लगाया गया जुर्माना

मामला छत्तीसगढ़ से सामने आ रहा है। जहाँ अम्बिकापुर में आयोजित एक शादी में Covid नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी है। वहीं प्रशासन ने इस पर बड़ी कार्यवाही करते मैरिज हॉल को सील करके तगड़ा जुर्माना लगाया है।

जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर के चौरसिया मैरिज हॉल में बिना अनुमति के शादी की गयी। वहीं इस शादी में भीड़ Covid नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गयी। इस शादी में अधिक मात्रा में भीड़ थी। वहीं वैवाहिक कार्यक्रम के जाँच के दौरान जो बातें निकल करके आयी उसके बारे में अधिकारियों ने बतलाते हुये कहा कि जिले में होने वैवाहिक कार्यक्रमों में लोंगो की अधिकतम संख्या 50 की गयी थी।

लेकिन चौरसिया मैरिज हॉल में इस नियम का घोर उल्लंघन किया गया है। वहीं इसको लेकर वर पक्ष पर 2 लाख 37000 का जुर्माना तथा वधु पक्ष पर इतना ही जुर्माना व होटल संचालक पर 4 लाख 75000 का जुर्माना लगा होटल को सील कर दिया गया है। वहीं यह कार्यवाही महामारी अधिनियम के अंतर्गत की गयी है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles