कोरोना संक्रमण अब दिनों दिन घटता नजर आ रहा है, वहीं बीते 24 घंटों में Covid के संक्रमितों की संख्या 20 हजार से कम हो गयी है, इसके साथ Covid से होने वाली मौतों में भी कमी आयी है।
जानकारी के अनुसार 24 घंटों के दौरान 18,795 नये मामले सामने आये हैं, साथ ही 179 लोगों की मृत्यु भी हुई है वहीं इसके साथ ही 26,030 लोग स्वस्थ भी हुये हैं। बता दें कि मौजूदा समय में Covid के 2,92,206 मरीज है, यह आकंड़ा 201 दिनों बाद इतने नीचे गया है। इसके साथ ही केरल में अभी भी राहत के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहें हैं, जहाँ बीते 24 घंटों में 11 हजार से अधिक मामले Covid संक्रमितों के आये हैं।
बता दें कि मौजूदा समय में केरल Covid से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है, जहाँ देश के Covid संक्रमितों के मामलों में 60 फीसद का हिस्सा केरल से आ रहा है। इसके साथ ही देश में तेजी के साथ Vaccination जारी है, मौजूदा समय तक 87,07,08,636 लोगों को देश में Covid Vaccine लग चुकी है।