देश में तीसरी लहर का खतरा अब कम होता दिख रहा है, क्योंकि बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाबत स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार के दिन 27,176 नये मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही 284 Covid पीड़ितों की मृत्यु भी हुई है।
इसके साथ ही रिकवर रेट में काफी सुधार देखने को मिला है, जहाँ 38,012 मरीज ठीक हो कर घर को लौट आये है। दूसरी तरफ बात करें अगर केरल की तो वहाँ स्थिति में अभी व्यापक सुधार देखने को नहीं मिल रहें हैं, जहाँ अभी भी बीते 24 घंटों में Covid के 15,876 नये मामले दर्ज किये गये हैं, इसके साथ ही 129 लोंगो की मृत्यु भी Covid के चलते हो गयी है।
बता दें कि केरल में मंगलवार के दिन स्थिति ज्यादा खराब रही थी, उस दिन 25404 नये मामले सामने आये थे और 339 लोगों की मृत्यु Covid से हो गयी थी।