सरकार ने नई पहल करते हुये कोविड काल के हेल्थकेयर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिये रोजगार परक नये कोर्स लॉन्च किये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 राज्यों के 111 ट्रेनिंग सेंटर में इनकी विधिवत शुरुआत की। इस प्रोग्राम के जरिये देश के एक लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कौशल से लैस किया जायेगा और उन्हें कौशल की नई चीजें सिखाई जायेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि हर सावधानी के साथ हमें,आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिये देश को सक्षम बनाना होगा।
इसी लक्ष्य के साथ एक लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वारियर्स बनाने का महाअभियान शुरू हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि यह कोर्स दो से तीन महीनों में पूरा हो जायेगा जिससे यह वारियर्स देश की सेवा में जल्द ही उपलब्ध होंगे। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क ट्रेनिंग,भोजन व आवास सुविधा,स्किल इंडिया का प्रमाणपत्र दुर्घटना बीमा सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी।