दुनिया में तेजी से लोकप्रियता के शिखर को छूती हुई Crypto Currency के दामों में चीन के फैसलों के चलते गिरावट आयी है,अप्रैल में Crypto Currency की कीमत 64600 अमेरिकी(48.5 लाख रुपये) पहुँची थी लेकिन हाल में चीन द्वारा लिये गये फैसलों के चलते Bitcoin का दाम पिछले महीने के निचले स्तर में पहुँच चुका है। जानकारी के मुताबिक जनवरी के बाद Bitcoin के दाम पहली बार गिरकर 30000 डॉलर के नीचे आ गये थे,वहीं मौजूदा समय की बात करें तो इस समय Bitcoin का दाम 33850.82 डॉलर चल रहा है यानी कि भारतीय रुपयों के लिहाज से 35 लाख रुपये है।
दूसरी तरफ इसमें आयी गिरावट के बारे में बात करें तो चीन के सेंट्रल बैंक के फैसले के कारण यह ताजा गिरावट देखने को मिली है,सेंट्रल बैंक ने सोमवार को जारी अपने बयान में कुछ बैंकों और पेमेंट फर्मो को Crypto Currency Treading पर कड़ा रुख अपनाने को कहा है। सेंट्रल बैंक के इस फैसले के बाद ही Bitcoin का भाव गिरना शुरू हो गया। सेंट्रल बैंक ने फर्मो के साथ बैठक में कहा कि आप सब पता लगाएं कि कौन से ग्राहक Crypto Currency से जुड़े लेनदेन कर रहे है,इसके साथ यह भी आदेश दिया कि उनके लेनदेन बाधित किये जायें। आपकों बता दें कि चीन पहले ही 2017 में वर्चुअल करेंसी पर बैन लगा चुका है।