घटना दिल्ली के उद्योग विहार की है जहाँ सुबह सुबह आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे में करीब दमकल विभाग को एक जूता फैक्टरी में आग लगने की सूचना प्राप्त होती है,इसके बाद आनन-फानन में दमकल की 24 गाड़ियां पहुँच गयी लेकिन आग की भयावहता को देखते हुये 15 गाड़ियां और बुलाई गयी है।
वहीं फैक्ट्री के मालिक ने जानकारी देते हुये बताया कि रात में रुके 6 कर्मचारियों का पता नहीं चल पा रहा है। आग बुझाने का कार्य अभी भी जारी है मौके पर दो कैट एम्बुलेंस भी मौजूद है,वहीं अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आग कैसे लगी? वहीं इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वहीं लापता 6 कर्मचारियों में संशय की स्थिति बनी हुई है।