आज Google Maps ने अपने Map सिस्टम को Delhi के निवासियों के लिये सुविधा जनक बनाने हेतु अपडेट किया है। अब Google Maps बस की रियल टाइमिंग बतायेगा, इसके लिये Google दिल्ली परिवहन मंत्रालय, दिल्ली इंट्रीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS), IIIT और Lepton सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर काम करेगा।
वहीं इस नये फीचर के जरिये Google Maps पर बस के आने-जाने का सही टाइम लोगों को पता चल सकेगा, साथ ही लोंगो को यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। Google ने इसके बारे में बताते हुये कहा कि अब यात्री यह भी देख सकेंगे अगला बस स्टॉप कब तक आयेगा साथ ही उनकी यात्रा में कितना समय लगेगा इसकी भी बेहतर जानकारी वह पा सकेंगे।
वहीं अगर बस के आने में देरी होगी तो इसकी भी बेहतर जानकारी अब यात्रियों को मिल सकेगी। Google Maps पर अब रियल टाइम जानकारी के आधार पर आने जाने का समय रेड या ग्रीन कलर में मार्क किया जायेगा।