दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आधा जुलाई महीना बीतने के बाद छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा,यह जानकारी आज मीडिया को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति पीसी जोशी ने दी,बातचीत में उन्होंने बताया कि बोर्ड के नतीज़े घोषित ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी,साथ ही सभी बोर्डों के छात्रों को समान महत्व दिया जायेगा,लेकिन पूर्ववत वर्ष के विपरीत इसमें देरी देखने को मिल सकती है।
कुलपति ने आगे बताया कि कोरोना महामारी की समीक्षा करने के बाद इस वर्ष स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा(CUCET) को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा लागू किया जा सकता है,इसको लागू करने की इस वर्ष संभावनाएं कम है लेकिन भविष्य में CUCET जरूर लागू होगा।