जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुये लंदन में आज 20 वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। फाइनल में उनका मुकाबला इटली के मैटियो बेरेटनी से था, जिन्हें जोकोविच ने 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से मात दी है। इसी ग्रैंड स्लैम को जीतने के बाद उन्होंने रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है।
साथ ही इस मैच के बाद जोकोविच ने नडाल और फेडरर की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूँ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की वजह से ही हूँ। दोनों व्यक्ति लीजेंड्स है, उन्होंने ही मुझे सिखाया है मुझे मजबूत बनना है। पिछले दस सालों में मेरा सफर शानदार रहा है, और यह आगे भी जारी रहेगा।
आपको बता दें कि इस साल में भी तक जोकोविच ने तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन शामिल है। जोकोविच अभी तक डिफेंडिंग चैंपियन है, इस साल एक और ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन है। जिसमें जोकोविच अपनी दावेदारी मजबूती से ठोकेंगे। वहीं उनको इस जीत पर फेडरर और राफेल नडाल ने जीत की बधाई दी है।