Friday, September 29, 2023

DRDO की दवा की मंजूरी, कोरोना के इलाज के लिए |

DRDO द्वारा बनाई गई कोरोना की दवा को मरीजों के लिए आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है, यह एक पाउडर है जिसे आसानी से पानी में घोलकर लिया जा सकेगा, शोध के दौरान बड़ी संख्या में ये दवा लेने वाले शख्स RT-PCR Tests में निगेटिव पाए गए | 

इस दवा का नाम 2 Deoxy D Glucose है. यह दवा डॉक्टरों की सलाह पर और इलाज के प्रोटोकॉल के तहत मरीजों को दी जा सकेगी, DRDO की लैब INMAS ने डॉ. रेड्डीज लैब के साथ मिलकर ये दवा विकसित की है |

भारत में अभी तक कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर, फेबिफ्लू जैसी दवाओं के साथ कुछ नेजल स्प्रे को भी डॉक्टरी सलाह औऱ Covid Protocal के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है |

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles