दिल्ली विश्वविद्यालय (DU University) में स्नातक की प्रवेश परीक्षा जल्द ही शुरू होगी, यह जानकारी आज के दिन वहाँ के कुलपति पीसी जोशी ने दी है। आगे उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी, इसके साथ ही UG और PG के आवेदन की अंतिम तिथि क्रमशः 31 अगस्त और 21 अगस्त निर्धारित की गयी है।
वहीं इस बार की शुल्क संरचना के बारें में कुलपति ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पात्रता मानदंड, शुल्क संरचना छात्रों की सुविधा अनुसार पूर्ववत साल की तरह ही रखें गये है। वहीं कॉलेजों को आदेश दिये गये है कि वह छात्रों से अतिरिक्त फॉर्म भरने को न कहें।
वहीं उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आवेदन करने से लेकर शुल्क के भुगतान तक की प्रक्रिया Online होगी, सभी ट्रायल आधारित प्रवेश भी Online ही लिये जायेंगे। इसके साथ इस साल के शैक्षणिक सत्र के बारें में उन्होंने बताया कि पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 1 अक्टूबर या उससे पहले शुरू होंगी, क्योंकि 30 सितंबर तक सभी जगहों पर प्रवेश कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये है।