Sunday, March 26, 2023

पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था,भारत ने EXPORT में बनाया रिकार्ड

आज वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश को अच्छी खबर देते हुये बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट रही है। उन्होंने आगे जानकरी देते हुये बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बावजूद भारत ने इस साल के अप्रैल-जून में सबसे अच्छा Export किया है। वहीं देश का Export मौजूदा समय में 95 अरब डॉलर हो गया है। जोकि इंजीनियरिंग,चावल,ऑयल मिल और समुद्री उत्पादों समेत कई क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण संभव हुआ। पूर्ववत की बात करें तो 2018-19 के अप्रैल-जून के दौरान व्यापारिक Export अंतिम तिमाही के दौरान 90 अरब डॉलर था। वित्तमंत्री गोयल ने कहा कि इस साल का वस्तुओं का Export किसी भी तिमाही में सर्वाधिक था। अब हम 400 अरब डॉलर का Export लक्ष्य हासिल करने के लिये सभी संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे। दूसरी तरफ वाणिज्य मंत्रालय में OSD बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा जानकारी देते हुये कहा कि हम 400 अरब डॉलर के निर्यात पर नहीं रुकेंगे। अगले साल 500 अरब डॉलर का Export करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कोविड-19 संक्रमण महामारी के दौरान ही 2020-21 में 81.72 अरब का FDI प्रवाह रहा है। जोकि अब तक का सर्वाधिक है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles