वैक्सीन के खिलाफ फैलाई गयी तमाम भ्रांतियों के चलते काफी लोग वैक्सिनेशन करवाने में हिचकिचा रहे है,ऐसे में उन सब को जवाब देने वाली ख़बर वाराणसी से आयी है। जहाँ एक 125 के बुजुर्ग जब वैक्सिनेशन कराने अस्पताल पहुँचे तो उनका जज्बा देख डॉक्टर भी दंग रह गये। बता दें कि वाराणसी के 125 साल के बुजुर्ग स्वामी शिवानंद ने कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया,जब स्वामी शिवानंद अस्पताल पहुँचे तो वहाँ का स्टाफ देख उन्हें चौंक गया।
अस्पताल पहुँच उन्होंने वैक्सिनेशन कराने को तो स्टॉफ ने उनका आधार कार्ड माँगा, जिसमें जन्मतिथि 1896 लिखी है उस हिसाब से उनकी आयु 125 वर्ष है। वहीं उनके वैक्सिनेशन को लेकर अस्पताल स्टॉफ थोड़ी सी हिचक महसूस कर रहा था लेकिन स्वामी शिवानंद ने जोर देकर अपना वैक्सिनेशन करवाया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उम्र अधिक होने की वजह से वह सादा भोजन करते है तथा सुबह तड़के 3 बजे गंगा नदी में स्नान के लिये जाता हूँ,इसके बाद योग करता हूं। उन्होनें आगे बताया कि उन्हें कभी भी पूर्ण आहार अपनी आर्थिक स्थिति के चलते मयस्सर नहीं हुआ है,जिसके चलते वह बिना तेल-मसाले वाला भोजन ही करते है।