जबलपुर के City Hospital के संचालक द्वारा मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है, जबलपुर ASP ने बताया, 7 तारीख को गुजरात पुलिस गुजरात में पाए गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में यहां आई थी और एक व्यक्ति को यहां से लेकर गई थी।
Hospital संचालक ने अपने Hospital के लोगों के साथ मिलकर मंगवाए थे 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, और कुछ लोगों वो नकली इंजेक्शन लगाया भी गया है, FIR दर्ज कर पुलिस लिया एक्शन |