देश में इन दिनों Covid का साया है, जहाँ Covid की वजह से अपनी रिलीज डेट से पोस्टपोन हुई एस एस राजामौली की RRR की नयी प्रदर्शित तारीख सामने आ गयी है।
जानकारी के अनुसार फ़िल्म मेकर्स ने रिलीज डेट के बारें में आधिकारिक बयान जारी करके इस कि फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया है, जहाँ अब यह फ़िल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आगे जानकारी देते हुये फ़िल्म मेकर्स ने Tweet करते हुये लिखा है कि जूनियर एनटीआर की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है, बड़े बजट वाली इस फ़िल्म के लिये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से मेकर्स के लिये काफी महत्वपूर्ण है, इसी लिये हम सही तारीख के इंतजार में थे।
वहीं इस फ़िल्म की बात करें तो इसमें 1920 का समय दिखाया गया है, फिल्म में अल्लुरी और कोमाराम को ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ते हुये दिखाया गया है। बता दें कि यह फिल्म तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पैमाने पर रिलीज की जायेगी, वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी काम किया है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म को इसी महीने की 7 जनवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन Covid के चलते इसे टाल दिया गया था।