पिछले दिनों से अपने बयान के कारण चर्चा में आयी अभिनेत्री स्वेता तिवारी पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहें हैं।
वहीं भोपाल शहर में उनके खिलाफ यह FIR दर्ज करवाई गयी है, जहाँ सोनू प्रजापति नाम के शख्स ने यह FIR दर्ज कराई है। दूसरी तरफ MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वेता के बयान पर ऐतराज जताते हुये भोपाल पुलिस कमिश्नर से इस पर रिपोर्ट देने को कहा है, जहाँ पुलिस एक्ट्रेस के इस बयान के आधार पर उनके खिलाफ नोटिस जारी करेगी।
जानकारी के अनुसार स्वेता तिवारी भोपाल शहर में एक वेब सीरीज के प्रोमोशन के सिलसिले में आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आयी थी, इवेंट के होस्ट साहिल ने वहाँ मौजूद साहिल से पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते रहें हैं, अब आप एक ब्रा फिटर का काम कर रहें हैं। इसी बीच स्वेता तिवारी ने हँसते हुये बोल दिया कि- इस सीरीज में भगवान मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।
इसके बाद से ही धीरे-धीरे यह मामला तूल पकड़ गया है, वहीं स्वेता जिस भगवान की बात कर रहीं थी वह उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। वहीं इस दौरान मंच पर स्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय मौजूद थे, यह सभी वेब सीरीज शोस्टॉपर के प्रोमोशन और अनाउंसमेंट के लिये आये थे।