कानपुर के औद्योगिक घराने ने फिर से कानपुर का नाम पूरे देश भर में ऊँचा किया है,यह कारनामा किया है सीमेंट के कारोबार के बेताज बादशाह माने जाने वाले प्रसिद्ध उद्योगपति यदुपति सिंघानिया के भतीजों ने। Forbes India के जारी हुये नये अंक में इन्हें Cover Page में जगह दी है,वहीं दोनों भतीजों डॉ राघवपत और माधव कृष्ण सिंहानिया ने अपने चाचा यदुपति सिंहानिया के सान्निध्य में ही उद्योग को नई ऊँचाइयाँ दी। 2010 में दोनों ने अपनी मेहनत के दम पर ग्रे सीमेंट के उद्योग को साढ़े सात मिलियन टन से मौजूदा समय में 14.7 टन तक पहुँचाने का कार्य किया है।
वहीं जेके सीमेंट के प्रबंध निदेशक डॉ राघवपत सिंहानिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके चाचा का सपना था कि युवाओं को कौशल विकास के जरिये रोजगार से जोड़ा जाये जिसे अब वह पूरा करेंगे। इसके लिये दादानगर,कमला नगर व बिल्हौर में स्थापित केंद्रों को उच्चीकृत किया जायेगा,वहीं जहाँ औद्योगिक इकाइयां है वहाँ अब यदुपति सिंहानिया वोकेशनल स्टडीज एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से Skill Development Center खोले जायेंगे।