Thursday, March 30, 2023

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से हुआ निर्वासन

एपेक्स कॉउंसिल ने आज बड़ा फैसला करते हुये पूर्व क्रिकेटर व हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन को अध्यक्ष पद से हटा दिया है,वहीं मोहम्मद अजरुद्दीन पर नियमों के उल्लंघन के चलते यह कार्यवाही की गयी है। एपेक्स काउंसिल ने अपने जारी नोटिस में उनके लंबित मामलों का हवाला दिया है इसके साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

जारी बयान में यह कहा गया है कि एससीए सदस्यों द्वारा आपके खिलाफ की गई शिकायतें लगातार मिल रही है,शीर्ष नेतृत्व ने इस आधार पर यह फैसला किया है। वहीं मोहम्मद अजरुद्दीन पर नियमों के उल्लंघन करने का भी आरोप है,जिसके चलते जाँच तक वह अध्यक्ष पद से हटे रहेंगे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान TEST NWZ IND

वहीं आपको बता दें कि मोहम्मद अजरुद्दीन की नियुक्ति काफी विवादों में रही थी क्योंकि उनका एक निजी क्रिकेट क्लब है जिसे अभी BCCI से मान्यता भी नहीं मिली है,प्रथम दृष्टया क्लब व एसोसिएशन के बीच हितों का टकराव का मामला सामने आ रहा है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles