कल 27 July 2021 को दवा विक्रेता वेलफेयर समिति का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यालय में स्थापना दिवस माननीय अध्यक्ष विनय शुक्ला की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया समारोह में मोहम्मद सलमान जी अमित अग्रवाल, अमित शुक्ला, देवेंद्र खालसा, शैलेंद्र मिश्रा, विनोद भावनानी, जितेंद्र राजपाल, मोहन कुमार, विपुल भाटिया, योगेंद्र सिंह, लकी मिश्रा, एवं अतुल मिश्रा, कमल पांडे, विपुल गुप्ता उपस्थित रहे |
दवा विक्रेता वेलफेयर समिति के अध्यक्ष विनय शुक्ला ने कहा की लखनऊ में कुल 4200 फुटकर दवा विक्रेता की दुकाने हैं जिसमें से 1000 दुकाने समिति के साथ पिछले एक साल जुड़ चुकी है, भविष्य में 3200 दुकानों को और जोड़कर कुल 4200 का आकड़ा पार करेंगे |
आप को बता दे की दवा विक्रेता वेलफेयर समिति ने पिछले 1 साल में लगातार मुफ्त दवा व मास्क जरूरतमंदों को बाटने का कार्य किया है और इसके साथ ऑनलाइन बिकने वाली नकली दवाओं व नशीली दवाओं के खिलाफ भी आवाज़ उठाने का कार्य कर रहे है |