20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने घुटने की चोट के चलते फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है जानकारी के मुताबिक फेडरर पिछले डेढ़ साल से इस समस्या से जूझ रहे है,उन्होंने दो बार घुटने की सर्जरी कराई है।
फेडरर ने अपने ट्विटर ट्वीट में लिखा है कि अपनी टीम से बातचीत करने के बाद ही मैंने फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया है,घुटने की दो सर्जरी के बाद शरीर को आराम देना जरूरी है। मैं इस टूर्नामेंट में 3 मैच जीतकर खुशी महसूस कर रहा हूँ ,मुझे रिकवरी के दौरान खुद पर ज़्यादा प्रेशर डालने की जरूरत नहीं है आपसे जल्द मिलूँगा,साथ ही इसी टूर्नामेंट से नाओमी ओसाका ने भी हटने का फैसला किया है|
आपकों बता दें कि जापान की स्टार टेनिस प्लेयर 4 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता है,इसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया है,उन पर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होने पर जुर्माना लगाया गया था जिसके बाद मेन्टल हेल्थ का हवाला देकर उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।