हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारियां तेज हो गयी है। आपकों बता दें कि सरकार ने डोमिनिका की अदालत में अभियोग आवेदन दाखिल कर दिया है,विदेश मंत्रालय और सीबीआई ने अलग अलग आवेदन दाखिल किये है। विदेश मंत्रालय मेहुल चोकसी की भारतीय नागरिकता की स्थिति पर ध्यानाकर्षित कराएगा वहीं सीबीआई चोकसी की भगोड़ा स्थिति को साबित करने के लिये पीएनबी के मामले को दिखाने की कोशिश करेगी। जानकारी के मुताबिक अगर इन दोनों आवेदनों का स्वीकारा जाता है तो देश के जाने माने वकील इनका नेतृत्व करेंगे।
जानकारी के मुताबिक डोमिनिका कोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत देने से साफ इंकार किया है क्योंकि वह एक बार फरार हो चुके है। ऐसे में उच्च न्यायालय ने कहा है कि चोकसी के भाग जाने का खतरा है,ज्ञात हो कि मेहुल चोकसी 23 मई को लापता हो गये थे। इसके बाद मेहुल चोकसी ने डोमिनिका में मजिस्ट्रेट अदालत में जमानत याचिका डाली जहाँ उनकी याचिका ख़ारिज हो जाने के बाद उच्च न्यायालय की शरण ली।