Sunday, December 3, 2023

Abu Dhabi में Gauahar Khan की डांस का वीडियो देख फैंस ने कहा ……देखें Video.

Social Media पर Gauahar Khan हमेशा से ही एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अक्सर अपने डांस से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं, इन दिनों गौहर अपने पति जैद दरबार के साथ आबू धाबी में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं, इस बीच उनका एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है|

अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर गौहर ने अपना एक डांस वीडियो अपलोड किया है, वीडियो में गौहर आबू धाबी की खूबसूरती के बीच बैली डांस करती हुई नजर आ रही हैं, दरअसल गौहर, एकोन के इंग्लिश सॉन्ग, ‘शेक योर बॉडी लाइक ए बैली डांसर’ पर जबरदस्त डांस मूव्स करती हुई देखी जा सकती हैं, इस वीडियो में गौहर ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर का ही लूज पैंट पहन रखा है|

गौहर ने अपने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप आबू धाबी को एक्सप्लोर कर रहे हों तो यहां बहुत कुछ करने को होता है’. इस के अलावा गौहर ने कैप्शन में #बीच फन भी लिखा है| गौहर के एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है’, तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, ‘रिपीट मोड ऑन है’|  

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles