Thursday, September 28, 2023

सस्ते हुये सोना-चाँदी,जानें कीमत GOLD PRICE IN INDIA

बुधवार का दिन भारतीय बाजार में सोना-चाँदी में गिरावट का दिन रहा,MCX पर सोने की कीमत 0.32 फ़ीसदी यानी 152 रुपये गिरकर 47481 पर पहुँच गयी,वहीं चाँदी की कीमत 0.74 फ़ीसदी यानी 529 गिरकर 71400 रुपये पर पहुँच गयी।

इसके पूर्ववत साल की बात करें अगर तो सोना 56,200 रुपये प्रति 10 के उच्च स्तर पर पहुँचा था। कोरोना संक्रमण के चलते भारत में उस बार सोने की माँग कम थी क्योंकि शादी विवाह भी इसी संक्रमण के चलते प्रभावित हुये थे,भारत का सराफा बाजार दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। वैश्विक बाजारों की बात करें अगर तो 89.279 के दो महीने के निचले स्तर को छूने के बाद Doller Index 90.219 पर पहुँचा था,अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें अगर तो हाज़िर सोना 0.1 फ़ीसदी गिरकर 1,834.20 डॉलर औंस पर पहुँच गया।

आपको बता दें कि भारत दुनिया के सबसे बड़े सोने आयातकों में से एक है,मुख्यता भारत में आभूषणों की माँग पूरी करने के लिये सोने का आयात किया जाता है,अगर मात्रा के हिसाब से देखें तो भारत वर्ष में 800 से 900 टन सोने का आयात करता है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles