Sunday, December 3, 2023

भारत में Google लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट,मदद के लिये आया आगे

दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार Google भारत में मदद के लिये आगे आया है,Google ने जानकारी देते हुये बताया कि वह भारत में 80 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेंगे। जानकारी के अनुसार Google.Org विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर देश भर में 80 ऑक्सीजन प्लांटों को स्थापित करेगी,वहीं मुख्यता ग्रामीण क्षेत्रों में मदद के लिये Google 113 करोड़ रुपये का अनुदान देगी। इसके लिये वह Give India को 90 करोड़ तथा पाथ को 18.5 करोड़ रुपये प्रदान करेगी जिसका प्रयोग वह ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना के लिये करेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत बनाने के मद्देनजर अपोलो मेडस्किल्स के जरिये तकरीबन 200 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा,इसके साथ ही Google 40000 एएनएम और 180,000 आशा कार्यकर्ताओं को कौशल विकास के लिये 3.6 करोड़ रुपये का अनुदान अरमान संस्था को देगा।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles