कोरोना की दूसरी लहर में गोरखपुर में शहर से लेकर गांवों तक दहशत का माहौल है, कहीं 7 दिन के अंदर एक ही गांव के 10 लोगों की मौत हो गई, तो एक परिवार ऐसा भी है जहां महज 9 दिनों में 4 लोगों की जान चली गई, मरने वाले सभी लोग बुखार, खांसी, सर दर्द, सांस लेने में परेशानी का सामना कर रहे थे, कई जगह दहशत में आए लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है।
पिपराइच इलाके के लुहसी गांव में महज 12 दिन के भीतर चचेरे भाइयों समेत 9 लोगों की अर्थियां उठने से पूरा गांव दहशत में है, इनमें से सभी मौतें कोरोना से हुई हैं, फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है।
बड़हलगंज के बैरियाखास में एक हफ्ते के अंदर 10 लोगों की मौत हो चुकी है, गांव में इतनी संख्या में हुई मौतों से ग्रामीण दहशत में हैं।