Friday, September 29, 2023

25 करोड़ कोविशिल्ड और 19 करोड़ कोवैक्सीन का सरकार ने दिया आर्डर Vaccine Kovishield

राज्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की है,जोकि योग दिवस के बाद राज्यों को उपलब्ध होना शुरु हो जायेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 74 करोड़ वैक्सीन का आर्डर जारी कर दिया गया है,इसके साथ ही सरकार ने बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड के 30 करोड़ टीके खरीदेने का आदेश दिया है,जोकि सितंबर तक उपलब्ध होगी। सरकार ने इसके लिये एडवांस में आर्डर की 30 फीसद रकम जारी कर दी है,यह जानकारी नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने दी है।

वहीं वीके पॉल ने मीडिया से मुखातिब होते हुये बताया कि हम सुप्रीम कोर्ट की चिंता का सम्मान करते है,सरकार विकेंद्रकृत मॉडल के कार्यन्वयन का मूल्यांकन कर रही थी। उन्होंने आगे बताया कि हमें बायोलॉजिकल ई लिमिटेड द्वारा उनके टीके की घोषणा का इतंजार करना चाहिये,यह नई नीति के तहत कंपनी के साथ हमारी बातचीत पर निर्भर करेगा,बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की वैक्सीन कार्बेवैक्स का अंतिम वैज्ञानिक डेटा बहुत आशाजनक है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles