आज जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। इस अहम बैठक में कोरोना से संबंधित दवाओं, वैक्सीन और अन्य जरूरी सामान पर जीएसटी की दर घटाने का फैसला किया गया है। इन सभी आवश्यक वस्तुओं में लगने वाले जीएसटी कर की अलग-अलग दरों को घटाकर करीब 5 फीसदी करने का फ़ैसला लिया गया है। इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री मौजूद रहे।
पिछले महीने की 28 मई को आयोजित बैठक में पीपीई किट,मास्क और टीके व अन्य कोविड संबंधित आवश्यक वस्तुओं पर कर में राहत देने के लिये मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) का गठन किया गया था जिसने हाल में ही 7 जून को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। वहीं कुछ राज्य आवश्यक वस्तुओं की दर में कटौती के पक्ष में थे जिसके लिये कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कटौती की दर की वकालत भी की थी।