Monday, June 5, 2023

खचाखच भरे Hill स्टेशन,कई किलोमीटर लंबा लगा जाम

कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद भी लोग गर्मी से निजात पाने के लिये Hill स्टेशन की तरफ भाग रहे है। वहीं इस भीड़भाड़ के कारण कई जगहों पर लोंगो के पसीने छूट गये है। जानकारी के मुताबिक देहरादून मसूरी रोड पर आज दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

इन दिनों पर्यटक गर्मी से दूर जाकर मसूरी की वादियों में शरीर को सुकून देना चाहते है। वहीं वहाँ की सरकार ने भीड़ की तादात बढ़ते देख मसूरी में Negative Covid Report, Doon स्मार्ट सिटी स्टेशन पर रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है। वहीं मसूरी जाने के लिये इन्हीं सब दस्तावेजों की जाँच के लिये कुठाल गेट पर पुलिस ने पर्यटकों की चेकिंग शुरू कर दी। इससे वहाँ कई किलोमीटर दूर लंबा जाम लग गया।

दूसरी तरफ पर्यटकों की आवाजाही से वहाँ के स्थानीय लोग बेहद डरे हुये नजर आ रहे है, उनका कहना है कि लोग Face Mask का यूज भी सही तरीके से नहीं कर रहे है। वहीं उत्तराखंड में जगह जगह दस्तावेजों की चेकिंग करके ही पर्यटकों को जाने की अनुमति दी जा रही है। वहीं बिना रजिस्ट्रेशन,बिना RT-PCR रिपोर्ट के बिना प्रवेश प्रतिबंधित है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles