Himachal के सिरमौर से दर्दनाक खबर आ रही है। जहाँ उपमंडल शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो कैम्पर गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी जहाँ से नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी एक शादी में सम्मिलित होने जा रही थी। वहीं इस हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गयी,मौके से गहरी खाई से नौ शवों को बाहर निकाला गया है। वहीं गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है,डीएसपी वीर बहादुर ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।