चुनाव की बात करें तो जब से मोदी सरकार बनी है तब से छोटे से छोटा चुनाव भी बड़े स्तर पर लड़ा जा रहा है। फिर चाहे वो नगर निगम के ही क्यों न हों। अब एक और चुनाव आने वाला है जो 26 अप्रैल को होने है। जी हा, 26 अप्रैल को एमएलसी की सीटों पर चुनाव होने हैं।
चुनाव आयोग ने सोमवार को तारीखों का एलान कर दिया। यूपी से 13 एमएलसी की सीट खाली हो रही हैं। विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए 9 से 16 अप्रैल तक नामांकन होगा। बता दें 5 मई 2018 को 13 एमएलसी रिटायर होंगे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हैं।
विधानसभा की मौजूदा संख्या 402 सदस्य हैं। 1 सीट नूरपुर विधायक की मृत्यु के बाद खाली है। 402 सदस्यों की संख्या के अनुसार एक विधानपरिषद की सीट के लिए 29 वोटों की जरूरत है। इस तरह बीजेपी गठबंधन के खाते में 11 सीट जानी तय हैं। इसके बाद उसके पास 5 वोट अतिरिक्त बचेंगे। वहीं, बीएसपी के समर्थन से सपा भी दो सीट आसानी से निकाल लेगी। कांग्रेस के भी वोट मिलाये तो विपक्ष के पास दो सीटें निकालने भर के वोट हैं।
- बीजेपी- महेंद्र कुमार सिंह और मोहसिन रजा
- सपा- अखिलेश यादव, नरेश उत्तम, राजेंद्र चौधरी, मधु गुप्ता, रामसकल गुर्जर, विजय यादव, उमर अली खान
- बीएसपी- विजय प्रताप, सुनील कुमार चित्तौड़
- रालोद- चौधरी मुश्ताक
- पहले से खाली सीट- अंबिका चौधरी (सपा से बसपा में जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था)