यह रोचक खबर असम की है जहाँ एक होमगार्ड की ईमानदारी के आगे ड्रग्स तस्कर हार गये। जानकारी के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने एक होमगार्ड को उनकी ईमानदारी के चलते कांस्टेबल नियुक्त किया है साथ ही उनके लिये बाकायदा सम्मान समारोह भी रखा गया। वहीं होमगार्ड की मदद से पुलिस ने 12 करोड़ के कीमत के क्रिस्टल मेथामफेटामाइन को बरामद किया है,मुख्यमंत्री ने 35 वर्षीय बोर्सिंग बे को इस कार्य के लिये बधाई दी साथ ही उनकी प्रशंसा भी की। असम में बोर्सिंग बे को लोग नायक के तौर पर देख रहे है जिनकी मदद से प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप को बरामद करके राज्य में फैलने से रोका गया है। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि 24 जून को बोर्सिंग बे को होमगार्ड से कांस्टेबल बनाने का फ़ैसला किया गया है,जिन्होंने 3 किलो मेथामफेटामाइन जब्त कराने में पुलिस की सहायता की इसके अलावा उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया है। आपको बता दें कि बोर्सिंग बे कार्बी आंगलोंग के डिललई पुलिस स्टेशन में तैनात है जहाँ 21 जून को एक ट्रक में 3 किलो मेथामफेटामाइन की गोलियाँ बरामद की गयी वहीं तस्करों ने बोर्सिंग बे को रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन वह उनका ईमान न डिगा सके,वहीं इस मामले में दो महिलाओं तथा एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।