Thursday, March 30, 2023

सिलेंडर में ब्लास्ट से ताश की पत्तों की तरह ढ़हा मकान,सात लोगों की हुई दर्दनाक मृत्यु GONDA BLAST

UP के गोंडा में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ जहाँ 1 जून की देर रात को दो मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से मकान पूरी तरह से ढ़ह गया साथ ही इसके साथ लगा एक मकान भी पूरी तरह ढह गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 14 लोग दब गये व सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है,जिनमें से दो पुरुष,दो महिलाएं,तीन बच्चे शामिल है।

गोंडा के तरबगंज इलाक़े के टिकरी में हादसे के वक्त परिवार के लोग सो रहे थे तभी अचानक तेज आवाज़ के साथ मकान ढह गया,आसपास के लोग आवाज सुनकर बाहर निकले वहाँ का नज़ारा देख उनके होश उड़ गये।


सीएम ने माँगी है इस मामले की पूरी रिपोर्ट,अन्य सात लोगों की हालत भी गंभीर


रात में ही यह हादसा देख आसपास के लोग घबरा से गये कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस व फायर बिग्रेड ने राहत कार्य शुरू किया,जिसके बाद सात लोगों के शव निकाले गये व अन्य सात गंभीर लोंगो को जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाया गया। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही इस अधिकारियों को यह निर्देश दिये है कि राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लायी जाये,वहीं डीएम से इस दुर्घटना की जाँच रिपोर्ट भी सौंपने कहा है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles