भारत में बच्चों की कोरोना Vaccine को लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो चली है, वहीं बच्चों को Vaccine लगाने के नाम पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। लेकिन इसी बीच बच्चों से जुड़ी Vaccine को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है, AIIMS के निदेशक डॉ गुलेरिया ने आज बताते हुये कहा कि भारत बॉयोटेक कंपनी के बच्चों के लिये बनाये जा रहे टीके का परीक्षण लगातार जारी है, उन्होंने कहा कि सितंबर तक इसके परिणाम आ सकते है।
वहीं उन्होंने आगे बतलाते हुये कहा कि जहाँ कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम है वहाँ अब स्कूल खोले जा सकते हैं, क्योंकि महामारी के दौर में कम्प्यूटर और मोबाइल की उपलब्धता नहीं होने से बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ेगा।
वहीं Vaccine के पहले परीक्षण चरण को जायडस कैडिला ने पूरा किया है, जब तक DCGI इसे अनुमति नहीं दे देता है तब तक का इंतजार इस Vaccine को करना पड़ेगा। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वायरस के नये स्वरूपों से लड़ने के लिये हमें बूस्टर डोज की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि आगे आने वाले समय में इम्युनिटी गिरावट होगी।