Monday, June 5, 2023

घरवालों ने प्रेमी युगल की शादी के लिये किया मना,तो थाने पहुँच लगाई शादी की गुहार BIHAR LOVE MARRIAGE

मामला बिहार के जनपद अररिया के फारबिसगंज का है जहाँ एक प्रेमी युगल जोड़े को जब शादी की अनुमति नहीं मिली तो दोनों ने थाने पहुँच करके शादी की गुहार लगाई। फारबिसगंज के अंर्तगत आने वाले हरिपुर गाँव के निवासी विशाल कुमार ने पुलिस को बताया कि गाँव की ही खुश्बू कुमारी से उनका दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है,प्रेम प्रसंग की जानकारी उन्होंने अपने स्वजनों को भी दी और खुश्बू ने भी अपने परिजनों को पूरी बात बताई।

इस बात को लेकर परिवारजन उनसे ख़फ़ा हो गये और शादी को लेकर मना करने लगे,विशाल कुमार ने काफ़ी हाथ पैर मारे लेकिन जब कोई उम्मीद नहीं दिखी तो दोनों ने पास के ही थाने पहुँच शादी की गुहार लगाई। मामले को देख वहाँ के लोगों ने पहल करते हुये पुलिस के सामंजस्य से प्रेमी जोड़े की शादी कराने का फ़ैसला किया|

जानकारी के मुताबिक विशाल कुमार के पिता का नाम विनोद पासवान है वहीं खुश्बू कुमारी के पिता का नाम सुरेंद्र पासवान है,वहीं सबकी सहमति के बाद थाने के अंतर्गत आने वाले शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles