देश की राजधानी दिल्ली में स्पीड में चलने वाली गाड़ियों में ब्रेक लगाया गया है,वहीं पूरे दिल्ली में यह आदेश लागू होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग रुट के लिये लिस्ट जारी की है जहाँ बताया गया है कि इससे ज्यादा स्पीड से चलने की अनुमति वाहनों को नहीं होगी। वहीं लिस्ट में अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है और साथ ही यह भी दिया गया है कि कौनसा वाहन किस स्पीड से वहाँ से गुजर सकता है।
ट्रैफिक पुलिस ने यह जानकारी दी है कि मोटर व्हीकल की अधिकतम स्पीड लिमिट में काफी बदलाव किया गया है। नई लिस्ट में कार-जीप-टैक्सी-कैब की अधिकतम स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गयी है वहीं दो पहिया वाहन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे/किलोमीटर के हिसाब से चल सकेंगे। नीचे सभी रूट्स की लिस्ट दी गयी है,जानकारी के लिये सुरक्षित रख सकते है।

