सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ मजेदार चीजें वायरल होती रहती हैं,ऐसे में लोगों को भी एक दूसरे को हंसने औऱ हंसाने का मौका मिल ही जाता है, आजकल सोशल मीडिया पर एक बंद दुकान के बाहर लिखी एक सूचना काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे जिसे पढ़ने के बाद शायद ही कोई अपनी हसी रोक पाए |
वायरल हो रही इस सूचना में लिखा है, ‘अगर मेरी दुकान का शटर बंद दिखे तो कॉन्टैक्ट करें, हम आत्मा की तरह आसपास ही भटक रहे हैं,’ सोशल मीडिया पर ये फोटो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर की है, इसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा, ‘इस भटकती आत्मा की #Khaakhi से जल्द मुलाक़ात होगी’|