Monday, June 5, 2023

COVAXIN में गाय के बछड़े के सीरम को लेकर मचा बवाल,बॉयोटेक ने दी सफाई

भारत बॉयोटेक की कोवाक्सिन को लेकर इन दिनों बवाल छिड़ा हुआ है,जहाँ विपक्षी दलों द्वारा इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर लगातार हमले बोले जा रहे है। वहीं इसे बनाने वाली कंपनी भारत बॉयोटेक ने अपने जारी बयान में कहा है कि कोवाक्सिन में कोशिकाएं विकसित करने में गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया गया था लेकिन कोवाक्सिन के अंतिम फार्मूले में इसका प्रयोग नहीं किया गया है। आगे बॉयोटेक ने बतलाया कि कोवाक्सिन में किसी प्रकार की अशुद्धि नहीं है,नष्ट या निष्प्रभावी किये गये वायरस का इस्तेमाल अंततः टीका बनाने के लिये किया जाता है,अंतिम रूप से टीका बनाने के लिये इसका प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया है।

आखिर में अंतिम रूप से जो कोवाक्सिन बनी है उसमें नवजात बछड़े के सीरम के प्रयोग बिल्कुल भी नहीं है,यह अंतिम टीका उत्पाद के संघटकों में शामिल नहीं है। वहीं कोवाक्सिन में गाय के बछड़े के सीरम को लेकर मामला गरमाया हुआ था जिसके चलते कंपनी को यह बयान जारी करना पड़ा। आपको बता दें कि 21 जून से भारत में सभी राज्यों में वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत होनी है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles